लखनऊ, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब शौच के लिए गई किशोरी का शव आपत्तिजनक हालत में बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार सहमलपुर गांव निवासी हाकिम चौहान की बेटी पूजा चैहान (17) मंगलवार रात शौच के लिए खेत में गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह एक गांव वाले ने पूजा का शव खेत में पड़ा देखा।
घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौत के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस इलाके की छानबीन के साथ गांव वालों से पूछताछ कर रही है।
फूलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस पहली दृष्टि में दुष्कर्म के बाद हत्या मानकर जांच में जुटी है। परिवार वालों से मृतका के किसी अन्य से संबंध होने के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।