झांसी रेलवे मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार यादव के नेतृत्व में टिकट चेकिंग स्टॉप में अर्जुन राजपूत, राजेश यादव, आशिफ खान, साजिद, शिवमंगल और आरपीएफ दरोगा अर्जुन दास दहिया समेत अन्य स्टॉप झांसी के बिजौली स्टेशन पर बस रेड कर चेकिंग की, जिसमें उन्होंने बिजौली स्टेशन पर ट्रेन पठानकोठ, सदन एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, टीकमगढ़ और बीना पैसेंजर में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग करते हुए टीम ने ट्रेनों में सघन अभियान चलाते हुए 130 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। यह अभियान देखकर कई बिना टिकट यात्री अपने को बचाते हुए नजर आए। पकड़े गए बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर न्यायालय लाया गया, जहां उनके खिलाफ कार्रवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया।