कैसरबाग के सीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात नाका पुलिस ने ऐशबाग पुल के पास से बाइक सवार चौक निवासी अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से उसके पास से चोरी की एक बाइक मिली। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, तीन एक्टिवा और फर्जी पांच आरसी मिली।
आरोपी ने वाहन चोरी और फर्जी कागजात बनाने में मदद करने वाले अपने एक साथी का भी नाम नाका पुलिस को बताया है। अब पुलिस उसके साथी की तलाश में लगी है। बरामद की गई गाड़ियां चौक और हसनगंज इलाके से चोरी की गई थी। आरोपी सलाम पहले भी वाहन चोरी के मामले में गोमतीनगर और चौक से जेल जा चुका है।