सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के पिता महेंद्र का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि घटना कैसे हुई। आज पुलिस की सूचना के बाद उन्हें जानकारी मिली। परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में सोनभद्र के एसडीएम शादाब असलम और सीओ सिटी राहुल मिश्रा का कहना है कि एक हाइवा ने एक खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया है, जिसमें खलासी की मौत हो गई है। खलासी का नाम रमाकांत बताया जा रहा है। 19 वर्षीय रमाकांत महेंद्र का पुत्र है तथा सलखन का रहने वाला है। हाइवा ट्रक के मालिक ने दाह संस्कार के लिए परिजनों को 35000 रुपये दिए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।