खाद्य विभाग के अधिकारी डॉ. गौरी शंकर ने बताया कि शहर में खाद्य पदार्थो पर मिलावटखोरी की शिकायतें सामने आई हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए विभाग लगातार खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर के प्रभा पार्क स्थित परचून की दुकान से बीते दिनों एक अरहर की दाल का नमूना लिया गया था। जांच के दौरान उसमें एक केमिकल की पॉलिस पाई गई है।
दुकानदार के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कम से कम छह लाख रुपये जुर्माना और कैद भी हो सकती है।