लखनऊ, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं राज्य के अन्य जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने के आसार दिख रहे हैं। मंगलवार को हालांकि राज्य के सभी हिस्सों में धूप निकली है और मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को तापमान में बढ़त रहेगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक राज्य में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य से होकर टर्फ लाइन गुजरेगी, जिसके कारण मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा सकता है। 25 व 26 अप्रैल को राज्य में बादल छाए रहने और कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 22.3 डिग्री, गोरखपुर का 24.3 डिग्री, झांसी का 23.7 डिग्री और इलाहाबाद का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।