प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वरलु ने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव के लिए मतदान 11 मार्च (रविवार) को होंगे और मतगणना 14 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 13 फरवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 23 फरवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।