बबीना थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी हेमंत पुत्र रामेश्वर की ग्राम सिमरावारी में दुकान है। कुछ लोगों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर वहां से इनवर्टर व बैटरी चोरी कर ली थी। इसके बाद जब वे उसे बेच रहे थे तो जानकारी होने पर वह वहां पहुंच गया और अपने चोरी गए सामान समेत दो युवकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से चुराया गया सामान बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपने नाम आरामशीन निवासी मनोज उर्फ हल्लू व रहीस बताए। दोनों के खिलाफ बबीना थाने की पुलिस ने धारा 380 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।