Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन ईंधन मूल्य के अनुकूलन पर रोक जारी रखेगा

चीन ईंधन मूल्य के अनुकूलन पर रोक जारी रखेगा

मंगलवार को ही राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरडी) की एक विशेष बैठक में संबंधित विभागों और कार्य इकाइयों से मूल्य निर्धारण की नई प्रणाली के लिए राय मांगी गई।

आयोग इस विषय पर विशेषज्ञों, उद्योग संघों, पेट्रोलियम कंपनियों और चालकों की राय लेने के लिए कई सम्मेलन करेगा।

एनडीआरसी ने 15 दिसंबर को कहा था कि शोधित तेल उत्पादों की मूल्य निर्धारण प्रणाली में सुधार किया जाएगा और पेट्रोल तथा डीजल मूल्यों के अनुकूलन को रोक दिया जाएगा।

मार्च 2013 से लागू व्यवस्था के तहत जब भी अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में होने वाले बदलावों से 10 कार्य दिवसों में पेट्रोल और डीजल मूल्य में प्रति टन 50 युआन का बदलाव होता था, तब शोधित तेल उत्पादों के मूल्य का अनुकूलन किया जाता था।

आयोग ने 15 दिसंबर को कहा कि वह अब यह अनुकूल नहीं करेगा।

आयोग के मुताबिक नए नियमों के लागू होने तक मूल्यों के अनुकूलन पर यह रोक जारी रहेगी।

चीन ईंधन मूल्य के अनुकूलन पर रोक जारी रखेगा Reviewed by on . मंगलवार को ही राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरडी) की एक विशेष बैठक में संबंधित विभागों और कार्य इकाइयों से मूल्य निर्धारण की नई प्रणाली के लिए राय मांगी गई मंगलवार को ही राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरडी) की एक विशेष बैठक में संबंधित विभागों और कार्य इकाइयों से मूल्य निर्धारण की नई प्रणाली के लिए राय मांगी गई Rating:
scroll to top