गोसाईगंज के कमलापुर गांव में मजदूर 45 वर्षीय छोटे रैदास रहता था। कुछ दिन पहले उसने गांव के रहने वाले लल्ला साहू के खेत में मढ़ाई का काम किया था। लल्ला के खेत को गांव के रहने वाले शिवलाल साहू ने बटाई पर ले रखा है।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मजदूर शिवलाल के घर अपनी मजदूरी मांगने के लिए गया था। उस वक्त शिवलाल, लल्ला के घर में था। इस पर वह लल्ला के घर आ गया। मजदूर छोटे रैदास ने जैसे ही शिवलाल और लल्ला से अपनी मजदूरी के रुपये मांगे तो वे भड़क गए। इसके बाद दोनों ने उसे बेहरमी से पीट दिया।
अंदरूनी चोट सुबह छोटे रैदास ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिवलाल और लल्ला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।