लखनऊ, 20 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की प्लेटिनम बस सेवा की बस शनिवार तड़के गड्ढे में गिर गई, जिसमें एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि अकबरपुर कोतवाली के उमरन के पास शनिवार तड़के लखनऊ से दिल्ली जा रही परिवहन विभाग की प्लेटिनम बस सेवा की बस गड्ढे में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, बस चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके कारण हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, बस पलटने से एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में चालक तथा कंडक्टर सहित 15 यात्री घायल हुए हैं। इन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका उपचार चल रहा है।