लखनऊ ,15 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक रूक-रूककर बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा और रूक-रूककर तेज बारिश होगी।
टर्फ लाइन उप्र से होकर गुजर रही है इसीलिए मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार से लेकर बुधवार तक मौसम का यही रूख बरकरार रहेगा। लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 20़1 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 22 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।