पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए इस वीभत्स हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
सुमेरपुर संवाददाता के मुताबिक, रविवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे खेतों में बोई गई मूंग की फसल की रखवाली कर रही आशा बहू गीता वर्मा (32) पत्नी शिवराज वर्मा व चुनमुन नाई (25) पुत्र किशोरीलाल नाई आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बारिश से बचने के लिए गीता वर्मा और चुनमुन दोनों खेत की मेड़ पर लगे बबूल के पेड़ के नीचे खड़े थे। अचानक उसी पेड़ पर गडगड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिर गई, जिससे आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग कांप उठे।
कुदरत के इस कहर से आशा बहू समेत दो लोगों की मौत से पंधरी गांव में मातम छा गया। आशा बहू के तीन बच्चे हैं। दोनों के परिजनों में तो कोहराम ही मचा हुआ है। हादसे की खबर पाते ही सुमेरपुर एसओ रामाश्रय यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इसी गांव में आसमानी बिजली गिरने से अनीस साहू की पत्नी ममता साहू (40) और उसका बेटा अंश (14) गंभीर रूप से झुलस गए। बताते हैं कि ममता साहू अपने बेटे अंश के साथ घर के अंदर स्नान कर रही थी, तभी दोनों आसमानी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
अनीस साहू के मकान में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण, टीवी, पंखे, कूलर व फ्रिज भी आसमानी बिजली गिरने से फुंक गए। एक ही गांव में दो बार आसमानी बिजली गिरने से गांव के लोगों में खौफ समा गया है।