इटावा, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को इटावा जिले स्थित शहीद नितिन यादव के घर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और शोकाकुल परिवार को 20 लाख का चेक सौंपा।
इटावा के चौबिया इलाके के रहने वाले 24 साल के नितिन यादव जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।
नितिन के घर में बड़े भाई सचिन और एक छोटी बहन है। नितिन ने इटावा के कर्मक्षेत्र डिग्री कॉलेज से दो साल पढ़ने के बाद स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। इसके बाद वह 2013 में सीमा सुरक्षा बुल (बीएसएफ) में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।