बिजनौर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखा विभाग में तैनात एक सिपाही ने सोमवार को ऑफिस में ही सल्फास खा लिया। सिपाही को तत्काल मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बिजनौर के एसपी ऑफिस के लेखा विभाग में तैनात सिपाही सत्येंद्र ने सोमवार को दफ्तर में ही सल्फास खा लिया। 40 वर्षीय सत्येंद्र सुबह से ही काफी परेशान और मानसिक तनाव में था।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टतया प्रतीत हो रहा है कि घरेलू कारणों की वजह से उसने यह कदम उठाया है। सिपाही सत्येंद्र मूल रूप से मुजफ्फरनगर के जानसठ का रहने वाला था। पूरे मामले की जांच की जाएगी।