उन्होंने बताया कि पार्टी ने किसानों को बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग करने के लिए लखनऊ सचिवालय के सामने गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है।
लोधी ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रमोद कुमार उर्फ संजय सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अतर सिंह उर्फ हरिओम को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
लोधी ने कहा कि वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। उन्हांेने पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी, हुसैनगंज से नीरज सिंह, बिंदकी से प्रमोद कुमार उर्फ संजय सिंह, अयाह-शाह से राजकरन पासवान, सिराथू से शिवकुमार सोनी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है।