लॉस एंजेलिस, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अपने पति ब्रैड पिट से अलगाव के बाद उनसे जुड़े सभी टैटू भी हटाना चाहती हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ ने सूत्र के हवाले से बताया कि जोली, ब्रैड पिट से जुड़े सभी टैटू जल्द से जल्द हटाना चाहती हैं। वह अपने आसपास की सभी नकारात्मकताओं को हटाना चाहती हैं।
सूत्र ने ओके पत्रिका को बताया, “एंजेलिना के टैटू उनके लिए बहुत सांकेतिक हैं। दुखद है कि उनके जीवन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।”
सूत्र ने आगे कहा, “वह इन टैटू को जल्द से जल्द हटाना चाहती हैं और वह ब्रैड से नकारात्मकता को दूर करने के लिए इस दर्द को सहने के लिए भी तैयार हैं।”