एआईआईबी की यह प्रथम बैठक रविवार को बीजिंग में संपन्न हुई।
बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गवर्नरों ने बैंक के बोर्ड निदेशकों का चुनाव किया। एआईआईबी के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिन लिकन का चुनाव किया है। इस बैठक में 30 गनर्वर शामिल हुए। एआईआईबी ने शनिवार से कामकाज शुरू कर दिया है।
बैंक के निदेशक मंडल की पहली बैठक रविवार को शुरू हुई और यह सोमवार को समाप्त होगी।
बीजिंग स्थित एआईआईबी बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान है, जिसकी स्थापना का उद्देश्य एशिया में बुनियादी ढांचागत विकास और क्षेत्रीय संपर्क के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कराना है।