लंदन, 22 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्दे ने कहा है कि आईएमएफ को चीन के नेतृत्व वाले एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के साथ सहयोग कर खुशी मिलेगी। यह जानकारी एक मीडिया रपट से मिली है।
बीबीसी की वेबसाइट पर रविवार को जारी एक रपट के मुताबिक, 30 से अधिक सदस्यों वाले एआईआईबी की परिकल्पना विश्व बैंक की तर्ज पर की गई है।
रपट के मुताबिक, लागार्दे ने कहा है कि आईएमएफ के लिए एआईआईबी को सहयोग करने की काफी गुंजाइश है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने ब्रिटेन तथा अन्य सहयोगियों द्वारा एआईआईबी से जुड़ने की निंदा की है।
अमेरिका एआईआईबी को विश्व बैंक का प्रतिद्वंद्वी मानता है और समझता है कि इसके जरिए क्षेत्र में चीन का दबदबा और बढ़ जाएगा।
अमेरिका ने यह भी कहा है कि ब्रिटेन एआईआईबी में उच्च मानक अपनाए जाने के लिए आवाज उठाएगा।
एआईआईबी से किसी भी देश के जुड़ने के लिए आखिरी समय सीमा 31 मार्च रखी गई है।
ब्रिटेन के अलावा न्यूजीलैंड, जर्मनी, इटली और फ्रांस ने भी एआईआईबी को सहयोग दिया है।
बीजिंग में आयोजित चीन विकास मंच के उद्घाटन समारोह में लागार्दे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विश्व बैंक एआईआईबी को सहयोग देगा।
चीन ने एआईआईबी की स्थापना 2014 में की थी और इसकी शुरुआती 50 अरब डॉलर पूंजी में उसने एक बड़े हिस्से का योगदान किया है।