लंदन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। गायक पीटर आंद्रे का कहना है कि अगर उनकी गर्भवती पत्नी एमिली बेटे को जन्म देती हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
आंद्रे को पहले से ही अपनी पूर्व पत्नी केटी प्राइस से एक बेटा जूनियर और बेटी प्रिंसेस और पत्नी एमिली से बेटी एमीलिया है।
वेबसाइट ‘ओके डॉट कॉ डॉट यूके’ को आंद्रे ने बताया, “आमतौर पर मैं अपने घर में सोचने वाला इकलौता ऐसा शख्स हूं जिसे लगता हैं कि हमें लड़का होगा। लड़की होने पर मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन बेटा होने पर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।”
उन्होंने बेटे जूनियर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह हफ्ते का अधिकांश समय उसके साथ ही बिताते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, 43 वर्षीय इस गायक का कहना है कि उनकी बेटी एमीलिया को भी लगता है कि जल्द ही उसे भाई मिलेगा।
आंद्रे ने कहा कि एमिलीया कहती रहती है कि लड़का होगा।