सालेम (ओरेगन), 29 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी फर्राटा धावक जस्टिन गाटलिन ने अपने प्रतिद्वंद्वी आसाफा पॉवेल को हराते हुए प्रीफोंटेन क्लालिक एथलेटिक्स टूर्नामेंट की 100 मीटर स्पर्धा जीत ली है।
गाटलिन ने शनिवार को 9.88 सेकेंड में रेस पूरी करते हुए इस साल का सबसे तेज समय निकाला।
गाटलिन ने रियो ओलम्पिक से पहले बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पॉवेल और टायसन गे जैसे धावकों को हराया।
गाटलिन ने 2004 में एथेंस ओलम्पिक में 100 मीटर रेस जीती थी लेकिन 2006 से 2010 तक वह डोपिंग के कारण प्रतिबंधित कर दिए गए थे।
पूर्व विश्व चैम्पियन पॉवेल ने 9.94 सेकेंड के साथ दूसर स्थान हासिल किया जकि मौजूदा चैम्पियन गे ने 9.98 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान पाया।