वाशिंगटन, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। सिम भुल्लर बास्केटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की टीम सैक्रामेंटो किंग्स से जुड़ने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैक्रामेंटो किंग्स के साथ 10 दिन का करार किया है। टीम प्रबंधन ने इसकी घोषणा शुक्रवार को की।
टोरंटो में जन्मे 7.5 फुट लंबे और 163 किलो वजन वाले भुल्लर ने जब 15 अगस्त, 2014 को किंग्स के साथ करार किया था तो वह अमेरिका की इस बास्केटबॉल लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। किंग्स ने लास वेगास नें 2014 का एनबीए समर लीग खिताब जीता।
इसके बाद भुल्लर 26 फरवरी, 2015 को पहले ऐसे एनबीए डी-लीग खिलाड़ी बने जो मशहूर टीवी शो ‘द लेट लेट शो’ के लिए आमंत्रित किए गए और उन्होंने उस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुंबई में जन्में किंग्स टीम के मालिक विवेक रानाडिव ने भुल्लर से करार की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे हमेशा से लगता है कि भारत में एनबीए को लोकप्रिय बनाने के लिए आपार संभावनाए हैं। सिम को शामिल करना भारत में बॉस्केटबॉल के लोकप्रिय होने का एक संकेत है।”
भुल्लर ने भी किंग्स के साथ अनुबंध पर खुशी जताते हुए कहा कि वह इससे बेहद उत्साहित हैं।