समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि उसकी एप्पल की ओर से निवेश या बिक्री पर कोई चर्चा नहीं हुई।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मैक्लारेन की किसी भी संभावित निवेश के लिए एप्पल के साथ चर्चा नहीं हो रही है।”
इससे पहले खबर आई थी कि आईफोन निर्माता एप्पल एक अरब पाउंड में मैक्लारेन को खरीदने पर विचार कर रही है।
मैक्लारेन के अधिग्रहण से एप्पल के ऑटोमोटिव परियोजना में तेजी आ सकती है। मैक्लारेन लग्जरी सुपर कार बनाती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि एप्पल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ‘टेस्ला’ को खरीदने में दिलचस्पी ले सकती है।