जकार्ता, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की पुरुष टीम ने यहां सोमवार को जारी 18वें एशियाई खेलों में पूल बी के अपने मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को करारी शिकस्त दी।
भारतीय टीम ने सोमवार को हुए इस मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया।
सौरभ घोषाल, हरिंदर पाल सिंह संधू, रमित टंडन और महेश मनगांवकर की टीम ने इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को वापसी का कोई मौका न देते हुए मैच में जीत दर्ज की।
भारत का अगला मुकाबला सिंगापुर से होगा।