नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी एसुस और रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) ने गुरुवार को दो नए गेमिग लैपटॉप भारतीय बाजार में उतारे, जिसमें ‘इनवीडिया पासकल जीफोर्स जीटीएक्स10’ सीरीज के शक्तिशाली ग्राफिक कार्ड लगे हैं।
एसुस आरओजी जीएल502वीएस और जी752वीएस की कीमत क्रमश: 1,81,990 रुपये और 2,47,990 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “इनवीडिया पासकल जीफोर्स जीटीएक्स10 सीरिज के ग्राफिक कार्ड गेमर्स को अविश्वसनीय वीआर (आभासी वास्तविकता) गेमिंग अनुभव के लिए असाधारण प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता मुहैया कराते हैं।”
ये ग्राफिक कार्ड इनवीडिया की ‘जी सिंक’ तकनीक से लैस है, ताकि गेमिंग विजुअल बिना किसी अंतराल और अटकन के तेजी से चल सके।
आरओजी जी752वीएस में इनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1070 जीपीयू, विंडोज 10 प्रो, 6वीं पीढ़ी के इंटेल स्काईलेक अनलॉक्ड कोर आई7 प्रोसेस के साथ 64 जीबी रैम है।
वहीं, जीएल502वीएस में वीआर रेडी ग्राफिक कार्ड है, जिससे स्मूथ और बिना किसी अटकन के आभासी वास्तविकता का अहसास होता है।