लॉस एंजेलिस, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता ऐश्टन कूचर ने इस बात की पुष्टि की है कि वह और उनकी पत्नी मिला कुनिस बेटा चाहते हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, कूचर ने ‘टुडे’ शो पर इसकी पुष्टि की।
यह बेटी वायट के बाद दोनों का दूसरा बच्चा है।
कूचर ने अपनी बेटी के बारे में कहा कि वह (वयाट) भी मिला की तरह सोचती है और उसे भी भाई पसंद है।
ऐश्टन, कुनिस को 2012 से डेट कर रहे थे और दोनों जुलाई, 2015 में शादी के बंधन में बंधे।