मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर प्यार व भावुकता से भरा है।
मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर प्यार व भावुकता से भरा है।
फिल्म के ट्रेलर में प्यार, दोस्ती और दिल टूटने को खूबसूरती से दिखाया गया है। यह ऐश्वर्य राय बच्चन, रणवीर कपूर, फवाद खान और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत है।
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट का है, जो शुक्रवार को जारी हुआ। इसकी शुरुआत रणबीर के संवाद ‘लव टेढ़ा है’ से होती है। इसमें अनुष्का की खूबसूरत दोस्ती और ऐश्वर्य के साथ रणबीर का तालमेल दिखाया गया है।
ट्रेलर का अंत इस संवाद से होता है, ‘अजीब कहानी है प्यार और दोस्ती की.. प्यार हमारा हीरो, दोस्ती हमारी हिरोइन।’
‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।