कैनबरा, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन और सीमा बल के अधिकारियों ने वेतन बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार के साथ चल रहे लंबे समय के विवाद के बाद सोमवार को देशभर के हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर दो हफ्ते की हड़ताल की घोषणा की है। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, कम्युनिटी एंड पब्लिक सेक्टर यूनियन (सीपीएसयू) के सदस्यों ने पहले कहा था कि अगर सरकार 12.5 फीसदी वेतन वृद्धि को तैयार हो जाती है तो हड़ताल नहीं होगी। लेकिन यूनियन के राष्ट्रीय सचिव नादिन फ्लड ने कहा कि कर्मचारी सरकार द्वारा वेतन वृद्धि पर चर्चा में बार-बार अनिच्छा दिखाए जाने के कारण ऊब चुके हैं।
फ्लड ने कहा, “कर्मचारी ऐसी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार उन्हें गंभीरता से ले और किसी को हमारे साथ बातचीत के लिए भेजे ताकि मुद्दों को सुलझाया जा सके।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री टर्नबुल की सरकार ने पिछले एक साल में हमसे कोई बात नहीं की है।”
सीमा बल ने सोमवार को एक बयान जारी कर चेताया कि मुसाफिर हवाईअड्डे पर समय से पहले पहुंचे, क्योंकि उन्हें परेशानी हो सकती है, हालांकि वहां आपातस्थिति के मद्देनजर व्यवस्था पहले से ही की गई है।
सरकार के सीनेटर एरिक अबेट्ज ने सीपीएसयू की मांग को ‘अवास्तविक’ बताया और कहा कि 12.5 फीसदी वेतन वृद्धि से 10,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियों की कमी हो जाएगी।