भुवनेश्वर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में शनिवार को पहला डॉपलर राडार स्थापित हुआ। इस राडार के जरिए चक्रवाती तूफानों, अतिवृष्टि, गरज-तड़क, और ओलावृष्टि सटीक पूर्वानुमान लग सकेगा।
भुवनेश्वर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में शनिवार को पहला डॉपलर राडार स्थापित हुआ। इस राडार के जरिए चक्रवाती तूफानों, अतिवृष्टि, गरज-तड़क, और ओलावृष्टि सटीक पूर्वानुमान लग सकेगा।
प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव पी.के. मिश्रा ने पारादीप में डॉपलर राडार का उद्घाटन किया।
मिश्रा ने कहा कि डॉपलर राडार स्थापित करने का निर्णय 1999 में भयानक चक्रवात के बाद लिया गया था।
ओडिशा के मुख्य सचिव जी.सी. पति ने कहा कि एक और डॉपलर राडार एक महीने के भीतर काम करने लगेगा, जबकि एक और राडार संबलपुर में स्थापित किया जाएगा, जो अगले एक साल में काम करने लगेगा।