नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में ओडिशा के राउरकेला में सरकारी चिकित्सालय की सुविधाओं को उच्च सुविधा युक्त सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज बनाने के वादे को पूरा नहीं करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को उन पर हमला बोला।
गांधी ने ओडिशा से चलकर दिल्ली आए व्यक्ति की खबर के साथ ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले राउरकेला को आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल देने का वादा किया था। अब, मुक्तिकांत विस्वाल 1,300 किलोमीटर तक सिर्फ इसलिए चलकर आए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं और लोग मर रहे हैं।”
राउरकेला निवासी विस्वाल (30) 1,350 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधानमंत्री से मिलने और उन्हें 2015 में दिए उनके वादे की याद दिलाने आए हैं।
मोदी ने 2015 में राउरकेला स्टील संयंत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूदा इस्पात सामान्य चिकित्सालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की घोषणा की थी।