भुवनेश्वर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा सरकार ने शनिवार को अपने कर्मचारियों को दशहरे के तोहफे के रूप में महंगाई भत्ता (डीए) में छह प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की। यह वृद्धि पहली जुलाई, 2015 से प्रभावी मानी जाएगी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा स्वीकृत इस डीए वृद्धि से चार लाख सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
डीए में ताजा वृद्धि के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 119 प्रतिशत हो गया है।
सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह वृद्धि राज्य के सभी कर्मचारियों पर लागू होगी, जिसमें ठेके पर कार्यरत कर्मचारी और पेंशनभोगी भी शामिल होंगे।
बयान के अनुसार, कर्मचारी यह बढ़ा हुआ डीए अपने वेतन में अक्टूबर, 2015 से प्राप्त करने लगेंगे।