वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज 3,77000 अरब डॉलर का वार्षिक बजट पेश किया और घाटे में कमी करने के साथ ही रोजगार सृजन और देश को एक बार फिर से आर्थिक समृद्धि की राह पर लाने की बात कही। ओबामा ने समाज के मध्यम तबके को मजबूत बनाने, रोजगार सृजन तथा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण निवेश बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया है।
राष्ट्रपति ने सालाना बजट में घाटे में 1,800 अरब डालर की और कमी का प्रस्ताव किया है जिससे घाटे में कुल 4,300 अरब डालर की कमी लाने का लक्ष्य हो गया है। इसके अलावा हर एक डालर का जो नया राजस्व जुटाया जाएगा उसके लिए खर्च में दो डालर की कटौती की जाएगी। यह लक्ष्य धनवानों को मिलने वाले कर लाभ में कमी लाने तथा कराधान की कमियों को दूर कर हासिल किया जायेगा।
वित्त वर्ष 2014 के सालाना बजट में अमेरिका को रोजगार के लिहाज से आकषर्ण का केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए हाइटेक विनिर्माण व नवीन उत्पाद, स्वच्छ उर्जा, बुनियादी ढांचा में निवेश किया जाएगा। इसके अलावा लालफीताशाही को कम किया जाएगा ताकि उद्योग धंधे फल फूल सकें।
इसी तरह कर्मचारियों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए शिक्षा क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की शुरुआत से लेकर रोजगार प्रशिक्षण तक में निवेश का प्रस्ताव किया गया है। विपक्षी रिपब्लिकन सदस्यों नें बजट की आलोचना की है। फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबिओ ने इसे मंदी के लिए ब्लूप्रिंट करार दिया।
ओबामा ने इस बजट पाकिस्तान के लिए अमेरिकी सहायता में 40 फीसदी की वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रकार एक अक्तूबर 2013 से शुरू होने जा रहे वित्त वर्ष के लिए यह वृद्धि 1.4 अरब डॉलर की होगी। राष्ट्रपति ने घरेलू मोर्चे पर सेना के बजट में बड़ी कटौती नहीं की है। ओबामा ने रक्षा विभाग के लिए कुल 526.6 अरब डालर का अनुरोध किया है।