मेड्रिड, 17 जून (आईएएनएस)। राफेल नडाल और गार्बिन मुगुरुजा इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में स्पेनिश टेनिस टीम की कमान संभालेंगे। दोनों खिलाड़ियों को उनकी एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग देख टीम की कमान सौंपी गई है।
रॉयल स्पेन टेनिस महासंघ (आरएफईटी) ने सूची जारी कर इस बात की जानकारी दी। मुगुरुजा ने हाल ही में फ्रेंच ओपन का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया था।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इन दोनों के अलावा इस सूची में डेविड फेरर, रोबेटरे बाउतिस्ता, अलर्बट रामोस और कार्ला सुआरेज के नाम शामिल है।
स्पेन टीम के कोच कोंचिटा मार्टिनेज होंगे।
आरएफईटी द्वारा सूची जारी करने के बाद मार्टिनेज ने कहा कि स्पेन के पास ओलम्पिक में आगे जाने का शानदार मौका है क्योंकि सारे खिलाड़ी पदक हासिल करने के लिए खेलेंगे।
नडाल इस समय कलाई की चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्होंने फ्रेंच ओपन के बीच में से अपना नाम वापस ले लिया था। इसी चोट की वजह से ही उन्होंने 27 जून से 10 जुलाई के बीच लंदन में होने वाले विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया है।
स्पेन की टीम ओलम्पिक के लिए 28 जुलाई को रियो पहुंचेगी। ओलम्पिक खेलों की शुरुआत पांच अगस्त से होगी।