नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार देश की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला माउंट कंचनजंगा को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। 28,169 फीट ऊंचाई पर स्थित विश्व की तीसरी सर्वाधिक ऊंचाई वाली इस पर्वत श्रृंखला के दर्शन के लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है।
चामलिंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेलीकॉप्टर सेवाओं की उड़ानों को बढ़ाने तथा पर्यटकों की मांग पर चार्टर्ड उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय कंचनजंगा के लिए राज्य की राजधानी गंगटोक से 10 या 15 मिनट की उड़ानें शुरू की गई है, जो मार्च से मई तथा सितंबर से नवंबर के बीच चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि अब इन उड़ानों की संख्या तथा समय अवधि बढ़ाकर इन्हें पूरे साल चलाने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन ने माउंट कंचनजंगा की परिधि में परिक्रमा शुरू करने की योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत विश्व धरोहर स्थल कंचनजंगा पार्क के 1.764 वर्ग किलोमीटर ट्रैकिंग मार्ग पर मुख्यत: गर्मियों के समय में यह परिक्रमा चलाई जाएगी, जिससे साहसिक पर्यटन तथा प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री कहा कि इस परिक्रमा में भाग लेने वाले पर्यटनों को विशेषज्ञ गाइडों की सेवाएं उपलब्ध करावाई जाएंगी, जिसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।
चामलिंग ने बताया कि राज्य सरकार ने उत्तरी तथा पश्चिमी सिक्किम में इको पर्यटन को विकसित करने के लिए 7000 मीटर से नीचे ऊंचाई की 14 मौलिक पर्वत श्रृंखलाओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पांच सालों में सिक्किम में पर्यटकों की तादाद दोगुनी हुई है तथा वर्ष 2015 में लगभग 7.50 लाख देशी तथा विदेशी पर्यटकों ने राज्य का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि आगामी पांच सालों में राज्य में 15 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा, “राज्य की 60 प्रतिशत जनसंख्या सीधे या परोक्ष रूप में पर्यटन उद्योग से जुड़ी है तथा स्थानीय युवकों को इस क्षेत्र में कुशल पेशेवर के तौर पर प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि 605.59 करोड़ रुपये की लागत से 200 एकड़ भूमि में निर्मित किए जा रहे पाकयोग ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को वर्ष 2017 में चालू किया जाएगा, जिससे सिक्किम देश के हवाई मानचित्र पर आ जाएगा तथा पर्यटन को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पवन चामलिंग ने बताया कि राज्य को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए शुरू की गई सेबोक से रांगपो के बीच 45 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में शुरू किया जाएगा, जिस पर लगभग 4,190 करोड़ रुपये खर्च होंगे।