लॉस एंजेलिस, 18 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच और उनकी पत्नी सोफी हंटर तीसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, सोमवार शाम को साल 2018 के एमी पुरस्कार समारोह के दौरान सोफी (40) अपने पति कंबरबैच के साथ पहुंचीं। इस दौरान सोफी का बेबी बंप दिखा।
सोफी और कंबरबैच ने तीन साल पहले ही शादी की थी।
सोफी ने 2015 में बेटे हाल ऑडेन को जन्म दिया था। वहीं इससे पहले सोफी ने बेटे क्रिस्टोफर किट काल्र्टन को जन्म दिया था।