पणजी, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 50 फीसदी से अधिक सांसदों ने आभूषण खरीदने के लिए पैन अनिवार्य नहीं करने का आग्रह किया है।
मोदी ने गोवा में नए हवाईअड्डे की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में कहा, “आप यह सुनकर चौंक जाएंगे कि कई सांसदों ने मुझसे दो लाख रुपये के आभूषण खरीदने के लिए पैन को अनिवार्य नहीं करने को कहा है।”
पिछले सप्ताह 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित करने के बाद मोदी का यह पहला सार्वजनिक संबोधन था।