टोरंटो, 30 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो के पूर्वी इलाके में मंगलवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
टोरंटो, 30 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो के पूर्वी इलाके में मंगलवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
यह विस्फोट ओंटारियो प्रांत के मिसिसाउगा शहर में मंगलवार शाम 4:20 बजे हुआ। फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि यह अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगी कि विस्फोट क्यूं और किससे हुआ।
घटनास्थल के पास राथबर्न रोड ईस्ट से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी गैरेट ब्राजीर ने बताया, “मैंने बहुत तेज धमाके की आवाज सुनी। यह बम विस्फोट की आवाज जैसी थी। मैंने अपनी कार के शीशे से देखा बाहर हर जगह मलबा उड़ रहा था।”
दमकल विभाग विस्फोट और पीड़ितों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की जांच करेगा।
घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि इस शक्तिशाली विस्फोट से 25 घर प्रभिावित हुए हैं और छह घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।