जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया की गिरफ़्तारी के विरोध में छात्रों, बुद्धिजीवियों और कई अन्य संगठनों ने गुरुवार को दिल्ली में एक मार्च निकाला.
मार्च में कहीं जय भीम के नारे लग रहे थे तो कहीं कन्हैया कुमार के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे.उनके हाथों में तख्तियां, बैनर, झंडे, कन्हैया की तस्वीरें और हाथों में गुलाब के फूल भी थे.मंडी हाउस से जंतर मंतर तक निकले इस मार्च में हज़ारों लोग शामिल थे.इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए थे और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.जब यह मार्च मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पहुंचा तब भी लग रहा था कि लोगों के आने का सिलसिला जारी है.मार्च में शामिल लोग जेएनयू को बदनाम करने का विरोध जता रहे थे.गुरुवार को पूरे देश में जेएनयू छात्र नेता के समर्थन और विरोध में छात्रों की रैलियां हो रही हैं.