अहमदाबाद, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपने पहले मैच में ईरान के हाथों बुरी तरह पिटने वाली थाईलैंड की टीम ने सोमवार को कबड्डी विश्व कप के ग्रुप के अपने दूसरे मैच में पोलैंड को 40 अंकों के अंतर से करारी मात देते हुए शानदार वापसी की है।
द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में थाईलैंड ने पोलैंड को 65-25 से हराया।
यह पोलैंड की दूसरी हार है। इससे पहले उसे केन्या ने हराया था।
ईरान के खिलाफ बेदम दिखने वाली थाईलैंड ने इस मैच में शुरू से ही पोलैंड पर अपना दबदबा बना लिया और पहले हाफ की समाप्ति तक 36-8 की बढ़त ले ली थी।
दूसरे हाफ में भी कहानी बदली नहीं और जैसा लग रहा था वही हुआ। थाईलैंड ने दूसरे हाफ में अपने खाते में 29 अंकों का इजाफा करते हुए जीत हासिल की और पहली हार की भरपाई की।
थाईलैंड के लिए सर्वाधिक 15 अंक खुनाकोन चानजोरोइन ने हासिल किए। कप्तान खोमसान थोंगखाम ने नौ अंक जुटाए।
पोलैंड के लिए सर्वाधिक पांच अंक मिशेल स्पाइकज्को ने जुटाए। उनके अलावा जैकब क्लोस्कोव्स्की ने चार अंक जुटाए।
इस जीत के साथ ही थाईलैंड के पांच अंक हो गए हैं और वह ग्रुप बी में पोलैंड को हटाकर चौथे स्थान पर आ गया है। पोलैंड दो मैचों से एक अंक हासिल कर सका है और छह टीमों वाले ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर है।