मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में संगीत देने वाले संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती का कहना है कि फिल्मकार करन उन सहज शख्सियतों में से हैं जो सभी को अपने हिसाब से काम करने की पर्याप्त छूट देते हैं।
प्रीतम कहते हैं, “करन के साथ काम करने की सबसे अच्छी बात यह है कि वह बहुत ज्यादा छूट देते हैं। हालांकि देखने से लगता है कि करन जौहर की फिल्म में काम करना मुश्किल होता है, पर मेरे विचार से यह सबसे आसान है, क्योंकि मैंने किसी में इतनी स्पष्टता नहीं देखी है।”
प्रीतम ने आईएएनएस को बताया कि करन को संगीत की जबरदस्त समझ है, जो उनकी फिल्मों की पूरक है।
फिल्म के शीर्षक गीत को अरिजीत सिंह ने गाया है और प्रीतम ने इसमें संगीत दिया है।
करन के साथ काम करना प्रीतम के लिए सपना सच होने जैसा है और इसके लिए वह भगवान को धन्यवाद देते हैं।
प्रीतम के अनुसार, करन प्रोत्साहित भी करते रहते हैं। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर हाल ही में जारी किया गया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और फवाद खान हैं।