मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार करन जौहर ने सोमवार को स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पोस्टर जारी किया। अभिनेत्री इस फिल्म में अलग अवतार में नजर आएंगी।
मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार करन जौहर ने सोमवार को स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पोस्टर जारी किया। अभिनेत्री इस फिल्म में अलग अवतार में नजर आएंगी।
अविनाश दास निर्देशित यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।
करन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रंगीन पोस्टर जारी किया है, जिसमें स्वरा लहंगा चोली पहने हुए नर्तकी के रूप में नजर आ रही हैं।
करन ने पोस्टर जारी करने के साथ लिखा, “यह रही ‘अनारकली ऑफ आरा’ की शानदार पोस्टर। स्वरा भास्कर आप आगे बढ़ते रहें। मुबारक हो अविनाश.. फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है।”
करन ने स्वरा द्वारा लगातार नए किरदार करने और बनी बनाई मानदंडों से परे जाने पर अभिनेत्री की सराहना भी की है।
स्वरा ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, और ‘नील बट्टे सन्नाटा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ की कहानी बिहार के आरा की द्विअर्थी गीत गाने वाली गायिका के इर्द-गिर्द घूमती है।