नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्हें दूसरों के लिए गाना गाने में कोई हर्ज नहीं है।
आयुष्मान अक्सर अपनी फिल्मों के लिए गाना गाने के लिए जाने जाते हैं।
आयुष्मान ने आईएएनएस कहा, “मैं सिर्फ उसी तरह के गाने गाऊंगी, जो मेरे कंफर्ट में होंगे। मैं रोमांटिक गाने ही गाऊंगा। मैं कव्वाली या भारी भरकम क्लासिकल गाने नहीं गा सकता।”
लिप-सिंकिंग के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “यह जोन पर निर्भर करता है। अगर अन्य गायक इस शैली में बेहतर कर रहे हैं तो क्यों नहीं? उदाहरण के लिए ‘अंधाधुन’ का क्लाइमेक्स गाना अरिजीत सिंह ने गाया है क्योंकि उस तरह के गाने के लिए वह ही फिट बैठेंगे।”