श्रीनगर, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय ने गुरुवार को करोड़ों रुपये के क्रिकेट घोटाले की जांच का काम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आदेश दिया।
इस घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह सहित जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के कई अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।
मार्च 2012 में सामने आए इस घोटाले के मुताबिक राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए जारी किए गए करोड़ो रुपये गलत तरीके से जेकेसीए अधिकारियों द्वारा अलग-अलग खातों में स्थानांतरित किए गए थे।