श्रीनगर, 9 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में कम से कम 16 लोग घायल हो गए।
यह हमला शोपियां में एक पुलिस दल के अदालत जाने के दौरान रास्ते में किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “बाजार में दोपहर के वक्त विस्फोट हुआ, उस वक्त वहां लोगों की भीड़-भाड़ होती है। हमले में चार महिलाएं व 12 पुरुष घायल हुए हैं, जिनमें सभी नागरिक हैं।”
अधिकारी ने कहा कि अधिकांश लोग छर्रा लगने से घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा, “आतंकवादियों ने पुलिस दल पर तब हमला किया, जब वे एक मामले में अदालत जा रहे थे।”
उन्होंने कहा, “घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर आतंकवादियों की तलाशी शुरू कर दी है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।
किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पुलिस ने एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।