श्रीनगर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में अलगाववादी छापामारों ने शनिवार को एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंक दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और पांच नागरिक घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि आतंकवादियों ने अचबल बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान सहित छह लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।