श्रीनगर, 16 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार तड़के घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों में से दो को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान सेना के एक जवान भी घायल हो गए।
घटना कुपवाड़ा के उत्तरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुई।
सैन्य सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सेना को तंगधार में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला।
एक सूत्र ने कहा, “सेना ने जब घुसपैठियों को चुनौती दी तो उन्होंने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना के एक जवान भी घायल हो गए।”
सूत्र ने कहा, “अभियान अभी जारी है, लेकिन आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया गया है।”