नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए किए गए ‘सर्जिकल अटैक’ का गुरुवार को पुरजोर समर्थन किया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना कर किए गए ‘सर्जिकल अटैक’ का पुरजोर समर्थन करती है। हम अपने सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करते हैं।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी आतंकवादियों को निशाना बना कर किए गए सर्जिकल अटैक के लिए भारतीय सेना को बधाई दी।
पटेल ने कहा, “हम पूरी तरह से सशस्त्र बलों के साथ हैं।”
महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने नियत्रंण रेखा पर आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल अटैक कर भारी क्षति पहुंचाई है।
सेना की कार्रवाई जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जवानों पर किए गए आतंकवादी हमले के 11 दिन बाद की गई है। आतंकी हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।