काबुल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। काबुल में शनिवार को हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम दो अफगान सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह करीब साढ़े सात बजे सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। दूसरा विस्फोट करीब 20 मिनट बाद हुआ, जब पुलिस और बचाव दल की टीम वहां पहुंची हुई थी। इस विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए।”
ये बम विस्फोट शीना इलाके में हुए और घायलों में जिला पुलिस प्रमुख भी शामिल है।