कार्डिफ, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेल्स के फुटबाल क्लब कार्डिफ सिटी ने नील वारनोक को अपना नया कोच नियुक्त किया है।
वह पाउल ट्रोलोप का स्थान लेंगे जिन्हें कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
ट्रोलोप को मंगलवार को पांच महीने के कार्यकाल के बाद कोच पद से हटा दिया गया था। क्लब इस समय इंग्लैंड की दूसरी श्रेणी की फुटबाल लीग में 11 मैचों में दो जीत के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है।
बीबीसी के मुताबिक, शेफील्ड युनाइटेड के पूर्व कोच वारनोक (67) ने रोदरहैम को पिछले साल निष्कासन की स्थिति से बाहर निकाला था। लेकिन, उन्होंने क्लब के साथ बने रहने का संभावना से इनकार कर दिया था।
कार्डिफ का कोच बनाया जाना वारनोक की कोच के तौर पर 14वीं नियुक्ति होगी। उन्होंने शेफील्ड युनाइटेड के साथ आठ सत्र गुजारे हैं।