लॉस एंजेलिस, 11 फरवरी (आईएएनएस)। टीवी शख्सियत रॉब कार्दाशियां और मॉडल ब्लांक चिना में लगाई की खबर है।
यह हालांकि अभी अफवाह की तरह है। कार्दाशियां और चिना के बीच कई सप्ताह से डेटिंग चल रही थी।
दरअसल, यह अफवाह सोमवार को त्रिनिदाद कार्निवाल के दौरान चिना के हाथ में बहुत बड़ी हीरे की अंगूठी दिखने के बाद सामने आई है। उस समय चिना अपनी दोस्त अंबेर रोस के साथ थीं।
अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते वक्त चिना को यह अंगूठी दिखाते देखा गया। चिना या फिर कार्दाशियां ने हालांकि सगाई की पुष्टि नहीं की है।